Diploma in Library and Information Science (Online)

पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान में डिप्लोमा (ऑनलाइन)

Programme Code : DLISN-OL

उद्देश्य (Objectives)

📚

पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के क्षेत्र का प्रारंभिक ज्ञान प्रदान करना। पुस्तकालय संचालन संबंधी प्रक्रियाओं तथा नित्यचर्या का प्रशिक्षण प्रदान करना।

💻

पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के क्षेत्र में सूचना प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग का ज्ञान प्रदान करना।

👨‍🏫

विद्यालय पुस्तकालयों के लिये पुस्तकालयाध्यक्ष तथा विभिन्न प्रकार के पुस्तकालयों में कार्य करने की क्षमता वाले अर्द्ध-व्यवसायी स्तर के कुशल तकनीशियन तैयार करना।

प्रवेश योग्यता (Admission eligibility)

🔹 किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी 10+2 उत्तीर्ण अथवा समकक्ष अथवा 1989 हायर सैकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण।


🔹 किसी भी खुला विश्वविद्यालय से बीएपी /बीसीपी / बीएससीपी उत्तीर्ण अथवा उसके समकक्ष।


🔹 मान्यता प्राप्त विद्यालय से 8वीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थी जिसे किसी सार्वजनिक पुस्तकालय अथवा शैक्षणिक पुस्तकालय अथवा विशिष्ट पुस्तकालय में कार्य करने का 5 वर्ष का अनुभव है।

₹4500/-

Fee (शुल्क)

1-2

Years Duration (अवधि)

36

Total Credits (श्रेयांक)

Hindi & English

Medium (माध्यम)

पाठ्यक्रम (Course Curriculum)

Semester -I (सेमेस्टर - I)

  • DLIS-01: पुस्तकालय वर्गीकरण एवं सूचीकरण -सिद्धांत (6 Credit)
  • DLIS-02: पुस्तकालयवर्गीकरण – प्रायोगिक (6 Credit)
  • DLIS-03: पुस्तकालय सूचीकरण - प्रायोगिक (6 Credit)

Semester -II (सेमेस्टर - II)

  • DLIS-04: पुस्तकालय नित्यचर्या एवं संदर्भ कार्य (6 Credit)
  • DLIS-05: विद्यालय एवं सार्वजनिक पुस्तकालय (6 Credit)
  • DLIS-06: सूचना सेवाएँ एवं कम्प्यूटर अनुप्रयोग (6 Credit)

नोट: इस प्रोग्राम में प्रवेश लेने पर एसएलएम (SLM) की हार्ड कॉपी नही दी जाएगी। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के सभी सात क्षेत्रीय केंद्रों पर स्थित मॉडल अध्ययन केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा।

शिक्षण व्यवस्था (Learning System)

परामर्श सत्र और आउटरीच शिविर

परामर्श सत्र: DLIS-01, 04, 05, 06 पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित किए जाएंगे।

संपर्क शिविर: DLIS-02 और 03 पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित किए जाएंगे। दो-तिहाई सत्रों में छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य होगी।

लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (LMS)

प्रत्येक सिद्धांत पाठ्यक्रम के लिए 4-चतुर्थांश दृष्टिकोण वाला एलएमएस प्रदान किया जाएगा। टर्म एंड परीक्षा से पहले सभी गतिविधियों में न्यूनतम 75% भागीदारी अनिवार्य है।

📚

Quadrant-I (ई-पाठ)

📹

Quadrant-II (वीडियो)

📊

Quadrant-III (एसेसमेंट)

💬

Quadrant-IV (फोरम)